वर्ल्ड फेमस कच्छ फेस्टिवल जिसे रण उत्सव भी कहा जाता है उसके लिए आईआरसीटीसी द्वारा बेहद आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। इस 4 दिन और 5 रात वाले टूर पैकेज में आईआरसीटीसी द्वारा कंफर्म टिकट के साथ ही यात्रियों को लोकल टूरिस्ट प्लेसेस घुमाई जाएंगी। इतना ही नहीं रहने की जगह, नाश्ता और खाना भी आईआरसीटीसी उपलब्ध करवाएगा।
आईआरसीटीसी के मुंबई स्थित जोनल ऑफिस द्वारा इस पैकेज से जुड़ी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिए ट्रेन हर शनिवार को मुंबई से रवाना होगी वहीं वापसी हर मंगलवार को की जाएगी।
पैकेज कॉस्ट
पैकेज के अनुसार, दो लोगों के लिए पैकेज की कॉस्ट 17,199 रुपये होगी। अगर इसमें कंफर्ट पैकेज का ऑप्शन चुना जाए तो 19,299 रुपये खर्च करने होंगे। अगर साथ में बच्चा है तो उसके लिए स्टैंडर्ड पैकेज में 12,499 रुपये और कंफर्ट पैकेज में 14,599 रुपये लगेंगे।
IRCTC का रण उत्सव के लिए खास पैकेज
ये हैं टूर की तारीखें
मुंबई से कच्छ और फिर रण उत्सव का हिस्सा बनने का मौका देने वाले इस टूर नवंबर से शुरू हो चुका है। दिसंबर में इसकी तारीखें, 7,14, 21,28 हैं। जनवरी 2020 में टूर डेट्स 4,11,18,25 है, तो वहीं फरवरी में ये तारीखें 1,8,15 और 22 है।