मेवाड़ महोत्सव भारत के उदयपुर में मनाया जाता है। यह एक ऐसा त्योहार है, जो वसंत के आगमन का प्रतीक है उदयपुर में संस्कृति और परंपरा का एक अभिन्न अंग है। उदयपुर के विभिन्न हिस्सों में लोग उत्साहपूर्वक इस उत्सव में भाग लेते हैं। इस पर्व के दौरान पूरा उदयपुर ही अलग रंगीन छठा में नजर आता है। इस बार यह महोत्सव 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जो 8 अप्रैल तक चलेगा। राजस्थान को नजदीक से जानने का यह सुनहरा अवसर है। यहां इंजॉय करने के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा…
रंगारंग कार्यक्रम का उत्सव
मेवाड़ महोत्सव के उत्सव में कई प्राचीन प्रथाएं देखने को मिलती हैं। इस दौरान गणगौर और ईसर का पूजन किया जाता है। पूरे शहर में जुलूस निकाला जाता है। इसके बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिनमें राजस्थान और मेवाड़ की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
फन ही फन
उदयपुर में आयोजित होनेवाले रंगारंग मेवाड़ महोत्सव में जाने की प्लानिंग है तो होटल बुकिंग पहले से कर लेना बेहतर होगा। क्योंकि इस उत्सव में केवल देसी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। झीलों की इस नगरी में आप इतिहास के जीवंत दर्शन के साथ ही अद्भुत वास्तुकला देख सकते हैं। राजस्थानी अंदाज में आतिथ्य का स्वाद चख सकते हैं। ऊंट की सवारी कर सकते हैं।
रोचक है स्थापना की कहानी
मेवाड़ महोत्सव का इतिहास उस समय से पहले का है, जब भारत के इस हिस्से पर सिसोदिया राजवंश का शासन था। इतिहास के अनुसार, महाराणा उदय सिंह शिकार करते समय एक दिव्य व्यक्ति से मिले थे, जो उस समय पहाड़ी पर ध्यानमग्न बैठे थे। जब राजन ने उन्हें प्रणाम किया तो उन्होंने राजा से उस स्थान पर किले का निर्माण कराने के लिए कहा। राजा ने उनकी सलाह मान ली और महल का निर्माण किया और शहर की स्थापना की। इस पहाड़ी से पिछोला झील का दृश्य बहुत ही मनोहर दिखता है।
हवाई यात्रा से
उदयपुर शहर के हवाई अड्डे को महाराणा प्रताप हवाई अड्डे या डबोक हवाई अड्डे के रूप में जाना जाता है। यह उदयपुर से 22 किमी की दूरी पर स्थित है। कई घरेलू एयरलाइंस शहर को भारत के सभी प्रमुख शहरों से जोड़ती हैं। यहां से नियमित उड़ान सेवाएं उपलब्ध हैं। हवाई टर्मिनल से टैक्सी, कैब और बसों के नियमित विकल्प यात्रियों को शहर में ले जाते हैं।
रेल मार्ग से
उदयपुर रेलवे स्टेशन भारत के रेल नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रेलवे स्टेशन शहर के केंद्र में स्थित है। लक्जरी ट्रेनें, एक्सप्रेस ट्रेनें और दैनिक ट्रेनें सभी मार्ग पर नियमित रूप से आवागमन करती हैं। अगर आप शाही अंदाज में इस शहर की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए पैलेस ऑन व्हील्स और महाराजा एक्सप्रेस जैसी शाही ट्रेनों से आप यात्रा कर सकते हैं।
सड़क मार्ग से
उदयपुर देश के ज्यादातर बड़े शहरों से विकसित सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुा है। राज्य परिवहन विभाग और निजी बसें नियमित तौर पर देश के अन्य शहरों से उदयपुर का रुख करती हैं। इस रूट पर आप अपने निजी वाहन और टैक्सी से भी यात्रा कर सकते हैं।