वाराणसी घूमने जा रहे हैं तो अपनी यात्रा केवल घाटों की सैर, मंदिरों के दर्शन और म्यूजियम्स तक ही सीमित न रखें। दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है वाराणसी, जो दुनियाभर में अपने घाटों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अब वाराणसी के घाटों पर सुकून से बैठने के अलावा आप गंगा नदी पर एक लक्जरी क्रूज की सवारी भी कर सकते हैं। अलकनंदा-काशी लक्जरी क्रूज वाराणसी के अस्सी घाट और राजघाट के बीच चलता है।
क्रूज कैसे बुक करें?
वाराणसी में अलकनंदा क्रूज शहर का पहला वातानुकूलित लक्जरी रिवर क्रूज है। बुकिंग के लिए, पर्यटक नॉर्डिक क्रूज लाइन की वेबसाइट nordiccruiseline.com पर जा सकते हैं। यह एक प्राइवेट सेल है, जो इस लक्जरी क्रूज का संचालन करती है। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस लग्जरी राइड से सुबह वाराणसी और गंगा आरती के शानदार दृश्यों का अनुभव करने का मौका मिलता है। तो शाम के समय आप सूर्यास्त के अद्भुत नजारे के साथ सांध्य संगीत और गंगा आरती का हिस्सा बन सकते हैं।
क्रूज की बुकिंग, टाइमिंग और टिकट से जुड़ी जानकारियां…
- अगर आप सुबह के समय क्रूज की सैर करना चाहते हैं तो 7.00 से 8.30 बजे तक इसका आनंद ले सकते हैं। शाम के समय क्रूज की सैर के लिए समय 6.00 बजे से रात 8.30 बजे तक है।
- क्रूज की फीस 750 रुपए है। इसके अतिरिक्त जीएसटी अलग से चार्ज किया जाता है।
- बोर्डिंग पॉइंट: अलकनंदा जेट्टी, रविदास पार्क घाट नागवा, वाराणसी