Home Kumbh Mela Kumbh special train से करें दिल्लीDelhi से प्रयागराज का सफर

Kumbh special train से करें दिल्लीDelhi से प्रयागराज का सफर

0
Kumbh special train से करें दिल्लीDelhi से प्रयागराज का सफर
दिल्ली से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन

New Delhi
कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के इंतजाम किए हैं। इलाहाबाद यानी प्रयागराज और दिल्ली के आनंद विहार स्टेशनों के बीच ये ट्रेन 24 ट्रिप लगाएगी। रेलवे के मुताबिक 04117 इलाहबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन रात 8:30 बजे इलाहबाद से 15, 16, 21, 22 जनवरी, 4, 5, 10, 11, 19, 20 फरवरी और 4 व 5 मार्च को चलेगी। अगले दिन 6 बजे सुबह आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

एसी 2, एसी 3, स्लीपर और जनरल क्लास होगा
यही ट्रेन वापसी में 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहबाद सुपरफास्ट कुंभ स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से सुबह 7:50 बजे 16, 17, 22, 23 जनवरी, 5, 6, 11, 12, 20, 21 फरवरी और 5 व 6 मार्च को चलकर शाम 5:20 बजे इलाहबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 एसी टू टीयर, 9 एसी थ्री टीयर, 4 स्लीपर क्लास और 4 जनरल क्लास के अलावा 2 दिव्यांग फ्रेंडली सेकंड क्लास कम लगेज वैन कोच रहेंगे। यह ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी।

प्रयागराज के मौसम-प्रदूषण की जानकारी देगा सफर
इसके अलावा सफर यानी सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च भी प्रयागराज के मौसम और प्रदूषण के स्तर की पूरी जानकारी देने के लिए एक सर्विस शुरू कर रहा है। मौसम में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के साथ अगर कोई अलर्ट होगा तो उसकी जानकारी भी सफर उपलब्ध करवाएगा। वेबसाइट पर इसके लिए लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। इस पर जानकारियां अपलोड होना एक से दो दिनों में शुरू हो जाएंगी।