Home Adventure Irctc Tour Package For Meghalay

Irctc Tour Package For Meghalay

0
Irctc Tour Package For Meghalay
Tour Package For Meghalay

अगर आपके दिल में मेघालय के खूबसूरत नजारे देखने की चाहत है तो अब अपने इस सपने को पूरा करने के लिए तैयार हो जाइए। IRCTC किफायती कीमत पर मेघालय का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। इस पैकेज में आने-जाने का हवाई किराया भी शामिल है। यह यात्रा 18 नवंबर में शुरू होगी।

मेघालय के पहाड़ों और नदियों के बीच ट्रेकिंग, कैनोइंग, केविंग जैसे अडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा कौन नहीं लेना चाहता है। आइआरसीटीसी के इस पैकेज में ये अडवेंचर स्पोर्ट्स भी शामिल हैं। इस एक्साइटिंग पैकेज का नाम ‘अम्यूजिंग ऐंड अडवेंचरस मेघालय, एक्स कोलकाता’ है। 5 रात और 6 दिन का यह टूर 18 नवंबर को शुरू होगा। इस पैकेज के तहत यात्री मॉसिनराम और जेकरेम की सैर करेंगे।

इस पैकेज में रहने और खाने के साथ घूमने के लिए सेल्फ ड्रिवेन रॉय इनफील्ड बाइक की व्यवस्था भी है। किराए की बात करें तो तीन लोगों का किराया 23,635 रुपये है। वहीं सोलो ट्रिप के लिए इसका किराया 27 हजार 310 रुपये है। पूरी डीटेल और बुकिंग के लिए आप आइआरसीटीसी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।