दिल्ली-उत्तर प्रदेश राज्य सीमा के ओखला बैराज में स्थित ओखला बर्ड सैंक्चुरी बर्ड वॉचर्स के लिए बेहतरीन जगह है। यहां पर पक्षियों की 400 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं। अभयारण्य में सर्दियों के मौसम के दौरान करीब 1 लाख प्रवासी पक्षी भी पाए जाते हैं। यहां करीब 188 तरह के पेड़-पौधे हैं।
आपको नीलगाय, ब्लैक-नेप्ड हेयर और जैकॉल जैसे जानवर भी देखने को मिल सकते हैं। सैंक्चुरी में आपको कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी देखने को मिलेंगे।
ओखला बर्ड सैंक्चुरी का पता
वैसे तो ओखला बर्ड सैंक्चुरी इतना फेमस स्पॉट है कि आप जिस भी ऑटो या कैब वाले के सामने इसका नाम लेंगे और वह बिना किसी मुश्किल के आपको वहां तक पहुंचा देगा। हालांकि, अगर आप खुद वहां जाना चाहते हैं या शहर में नए हैं तो सैंक्चुरी के पते को गूगल मैप्स में डालकर लोकेशन फाइंड कर सकते हैं। वहां का पता है-
नोएडा प्लाजा, एन ब्लॉक, पॉकेट के, सेक्टर 95,
न्यू ओखला औद्योगिक विकास क्षेत्र (नोएडा), यूपी 201301, दिल्ली
(Noida Plaza, N Block, Pocket K, Sector 95, New Okhla Industrial Development Area (Noida), UP 201301, Delhi)