Mumbai Central रेलवे स्टेशन पर बना पहला Pod Hotel | Indian Railway
भारतीय रेलवे ने मुसाफिरों को शानदार तोहफा दिया ह। अब काफी सस्ते में आधुनिक विश्राम सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते ह। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कैप्सूल यानी Pod की शुरूआत हो गई है। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर देश का पहला पॉड होटल बनाया गया है।
थकावट भरे सफर के बाद आरामदायक रात गुजारने के लिए मुसाफिर इन Pod होटल में चेकिंग कर सकेंगे। छोटी सी जगह में यह किसी होटल एक्सपीरियंस जैसा है। इन पॉड होटल में ठहरने पर 12 घंटे के लिए 999 और 24 घंटे के लिए ₹1999 का भुगतान करना होगा। रेलवे स्टेशन की पहली मंजिल पर बना पूरा पॉड होटल करीब 3000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसमें कैप्सूल की तरह दिखने वाले 48 कमरे है।