Teaser : Hemkund Sahib Trek – A Travel Vlog
The Navdeep Soni Show
Teaser to my trip to Hemkund Sahib in september 2017. This was my first ever trek to any place. The trip started from Pune to Delhi via flight. Delhi to Haridwar by train. And finally Haridwar to Govindghat via taxi.
– Navdeep Soni
हेमकुंड साहिब उत्तराखंड स्थित में स्थित सिख धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। इस धार्मिक स्थल के प्रति हर धर्म के लोगों में आस्था है। इसलिए हर साल केवल सिख धर्म को मानने वाले लोग ही नहीं बल्कि हर धर्म को माननेवाले लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसका बड़ा कारण इस गुरुद्वारे का हिल स्टेशन पर स्थित होना और ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध होना भी है। इस कारण सैलानी भी इस धार्मिक स्थल की ओर आकर्षित होते हैं।
हेमकुंड साहिब की यात्रा उन सैलानियों के लिए खास महत्व रखती है जो आध्यात्मिक यात्रा की खोज में रहते हैं। अर्थात यात्रा का सुख भी मिले और अध्यात्म की शांति भी। अगर आप भी दौड़भाग भरी जिंदगी से एक छोटा-सा ब्रेक लेकर ऐसी सुखद सैर का अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको हेमकुंड साहिब जाने के लिए प्लानिंग करनी चाहिए।