Tips To Remember While Travelling Abroad
विदेश में घुमाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन सुझाओं को अपनाकर जिम्मेदार यात्री बनें.
- स्थानीय होटल में रहे. इससे आपको बेहतर अनुभव होगा और लोकल व्यवसायी को लाभ.
- वाइल्डलाइफ सफारी का लुत्फ़ उठाने के दौरान वन्यजीवों के साथ सेल्फी लेने से बचें.
- लोकल बाज़ार से शौपिंग करें. इससे आपके पास कुछ प्यारी, अनोखी और यादगार चीजें होंगी.
- घुमने के दौरान लोकल गाइड की मदद लें. इससे आप उस जगह के बारे में बेहतर जन पायेंगें
- स्थानीय भाषा की थोड़ी-बहुत जानकारी होना आपके लिए फायेदेमंद साबित होगा.
- आप जहाँ जा रहे हों उस देश के मौसम, माहौल और संस्कृति के हिसाब से कपडे पैक करें.
- सोच समझकर तस्वीरें लें. स्थानीय लोगों की तस्वीरें लेने से पहले उनकी इजाजत अवश्य लें.